#ElectionUpdate: कोरोना के कहर के बीच बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे दौर का मतदान चल रहा है। इस दौर में भी कई जगहों से हिंसा की खबर सामने आ रही है। दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। बैरकपुर क्षेत्र में टीएमसी और बीचेपी समर्थकों में संघर्ष की खबर है। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए लाठियां भांजी है। बैरकपुर नगरपालिका इलाके में भाजपा के बूथ कैंप में तोड़फोड़ की खबर है।
पश्चिम बंगाल में छठे दौर की इस वोटिंग में चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। ये जिले उत्तर 24 परगना, उत्तर 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर, नदिया और पूर्वी बर्धमान हैं। इस दौरान करीब 1.03 करोड़ मतदाता 306 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस दौर में भी हिंसा की आशंका थी। इसको देखते हुए भारी मात्रा में केंद्रीय बलों की तैनाती इन इलाकों में की गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है।
बैरकपुर में टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में संघर्ष, हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। चुनाव आयोग के अनुसार छठे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक छिटपुट हिंसा के बीच 37.60 परसेंट वोट पड़े हैं। नदिया में 38.09, उत्तर 24 परगना में 32.91, पूर्वी बर्धमान में 41.05 एवं उत्तर दिनाजपुर में 40.98 परसेंट मतदान हुआ।
छठे चरण के मतदान के दौरान भी हिंसा जारी है। कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही है। उत्तर 24 परगना के बीजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हालीशहर नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के एक भाजपा नेता, उसकी मां और पत्नी पर हमले की खबर है। घायल भाजपा नेता का नाम नितय राय बताया जा रहा है। भाजपा का आरोप है कि 12 नंबर वार्ड के कोना कॉलोनी में तृणमूल समर्थित लोगों ने उसके घर पर जाकर हमला किया और उसकी मां और पत्नी की भी पिटाई की। हालांकि तृणमूल ने आरोपों से इन्कार किया है। वहीं बैरकपुर नगरपालिका इलाके में भाजपा के बूथ कैंप में तोड़फोड़ की गई है। भाजपा ने इसे लेकर तृणमूल पर आरोप लगाया है, जबकि टीएमसी ने इससे इन्कार किया है।