#HospitalFire: नासिक में ऑक्सीजन लीक घटना के बाद महाराष्ट्र के ही पालघर (Plaghar) जिले के वसई (Vasai ) इलाके में शुक्रवार सुबह एक कोविड सेंटर (Covid Center) में आग से 13 लोगों की मौत गई। अचानक सुबह लगी आग के कारण मरीजों के बचाने के काम में भी थोड़ी देरी लगी। सुबह के समय पूरा स्टॉफ भी नहीं था। हालांकि बचे हुए मरीजों को दूसरी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है, कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना अस्पातलों में ऑक्सीजन लीक और आग लगने की घटनाओं में 47 लोग मारे जा चुके हैं।
Oxygen cylinder leaked in zakir Hussein Hospital in nasik.
— Rupak Roy (@RupakR08776428) April 22, 2021
It is being said that 22 patients died due to shortage of oxygen.
Fire brigade arrived on the spot. pic.twitter.com/UVf3DvNNRV
आज सुबह पालघर में जहां आग लगने की घटना में 13 कोरोना मरीजों की मौत हुो गई है। वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में भी एक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से गैस रिसने के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई थी। वहां भी प्रशासन की लापरवाही के कारण इतने मरीजों की मौत हो गई थी। मुंबई के बांदरूप में भी इसी तरह एक अस्पताल में आग के बाद 10 मरीजों की मौत हो गई थी। विरार के नालासोपारा में भी विनायक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक के कारण 10 लोगों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में अस्पातलों में लगातार दुर्घटना हो रही है। पिछले 10 दिनों में ये लगातार हो रहा है। इसमें अभी तक 57 मरीज मारे गए हैं। दरअसल देश में सबसे ज्य़ादा कोरोना महाराष्ट्र में ही फैला हुआ है। यहां प्रतिदिन 60 हज़ार से ज्य़ादा केस आ रहे हैं। ऐसे में यहां का सिस्टम काफी दबाव में है।