#PMInAction: देश के सभी जिलों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट्स

#OxygenSupply: ऑक्सीजन की कमी से झेल रहे राज्यों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने अब देश के राज्यों में 551 ऑक्सीजन प्लांट बनाने का फैसला किया है। ये प्लांट पीएम केयर्स फंड से बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ये फैसला लिया है।

PMO के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने देश में पीएम केयर्स फंड से 551 मेडिकल ऑक्सीजन बनाने वाले प्लांट को लगाने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने की के लिए प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देश  के अनुरूप, पीएम CARES फंड से 551 स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट्स को लगाया जाएगा। इसके लिए फंड आवंटन को मंजूरी दे दी है।

पीएमओ ने बताया कि पीएम ने निर्देश दिया है कि इन प्लांट्स तैयार किया जाए। प्लांट्स को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। जबकि प्लांट्स को स्थापित करने का काम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय करेगा।

पीएमओ के मुताबिक इन-हाउस कैप्टिव ऑक्सीजन जेनरेशन सुविधा इन अस्पतालों और जिले के बाकी अस्पतालों की मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करेगी। साथ ही अचानक ऑक्सीजन की जरूरतों को भी जिला में ही पूरा किया जा सकेगा।

दरअसल कोरोना के कारण देश में ऑक्सीजन की मारामारी बच गई है। कई राज्यों और अस्पतालों में मरीज़ों की जान ऑक्सीजन की कमी के कारण चली गई है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *