#CabinetMeeting पिछले एक हफ्ते से लगातार विभिन्न स्तरों पर बैठक करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में कोरोना संकट पर चर्चा के अलावा कोई फैसला भी लिया जा सकता है। कोरोना की सैकेंड वेव के बाद अभी तक केंद्रीय मंत्रिपरिषद की कोई बैठक नहीं हुई है। यह मंत्रीमंडल की पहली बैठक है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने कोरोना पर मुख्यमंत्रियों, अधिकारियों, कॉरपोरेट्स, विशेषज्ञों, सेना आदि के साथ लगातार बैठकें की हैं।
दरअसल अचानक से दूसरी वेव में केस बढ़ने के कारण अस्पतालों और अन्य सेवाएं चरमरा गई हैं। अस्पतालों में लोगों के भर्ती करने की जगह नहीं बची हैं। रोज़ाना लाखों लोगों की संख्या में लोगों के बीमार होने की वजह से चुनिंदा लोगों ने कालाबाज़ारी भी शुरू कर दी है। इन समस्याओं से निबटने के लिए ही सरकार ने एयरफोर्स और सेना को भी राहत कार्यों में लगा दिया है। नए टेमरेरी अस्पताल बनाए जा रहे हैं। ऑक्सीजन के लिए ट्रेन और सेना के विमान का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए स्टील प्लांट और अन्य प्लांट्स की मदद ली जा रही है। विदेशों से भी मदद मिल रही है।
ऐसे में केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक महत्वपूर्ण हो जाती है। सरकार कोरोना पर कोई फैसला भी ले सकती है। चूंकि जनवरी में सरकार ने कोरोना को लेकर कई फैसले राज्यों को करने के लिए कहा था। लिहाजा अब सरकार वो सभी फैसले अपने हाथ में दोबारा भी ले सकती है।