#Nandigram: नंदीग्राम के चुनाव के नतीजे पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण होगा। कहा जा रहा है कि अगर नंदीग्राम से ममता बनर्जी हारती है तो बंगाल के चुनावों में टीएमसी को हार मिलेगी। फिलहाल नंदीग्राम में ममता बनर्जी आठ हज़ार वोटों से सुवेंदु अधिकारी से पीछे चल रही है। हालांकि दूसरी ओर अभी तक के रूझानों में टीएमसी ने ख़ासी बढ़त बना ली है। टीएमसी 190 सीटों पर आगे है तो बीजेपी 100 सीटों से भी नीचे चल रही है।
जानकार बताते हैं कि ममता बनर्जी ने अपनी फाइटर छवि को बरकरार रखने के लिए नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। इसके बाद से ही वो थोड़ा प्रेशर में आ गई थी। इसी वजह से वोटिंग वाले दिन वो नंदीग्राम के कुछ चुनिंदा वोटिंग सेंटर पर कई घंटों तक रही।
पत्रकार शशि शेखर के मुताबिक अगर ममता बनर्जी अगर हार भी जाती है तो भी है और टीएमसी चुनाव जीत भी जाती है तो भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही मुख्यमंत्री बनेंगी। ऐसे में इस बात का कोई मतलब नहीं रहता है। हालांकि ये साफ है कि वो नंदीग्राम से मुश्किल में है। वरिष्ठ पत्रकार जयंतो घोषाल के मुताबिक ममता बनर्जी छह दिनों तक नंदीग्राम में प्रचार करती रही। अगर कोई मुख्यमंत्री अपनी सीट पर इतना दम लगा रही है तो ये साफ है कि वो परेशानी हैं। फिलहाल भी वो पीछे चल रही है। वहां सुवेंदु अधिकारी काफी मज़बूत केंडिडेट हैं। जोकि वहां घर घर में पहुंचे हुए हैं। ऐसे में ममता के लिए मुश्किलें रहेंगी।