#WestBengalElection: कौन से तीन BJP के बड़े उम्मीदवार बुरी तरह से पिछड़ रहे हैं?

#TMC: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के धुरंधर उम्मीदवार बुरी तरह से पिछड़ रहे हैं। चाहे वो स्वपनदास गुप्ता हो., लॉकेट चटर्जी हों या फिर बाबुल सुप्रियो बीजेपी के पूरा दम लगाने के बावजूद भी पार्टी फिलहाल इस स्थिति में नहीं लग रही है कि वो सरकार बना पाएगी।

तारकेश्वर से बीजेपी के स्ट्रांग केडिडेंट माने जा रहे स्वपनदास गुप्ता 7 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर टीएमसी की रामेंदु सिन्हारे 24 हज़ार से ज्य़ादा वोट ले चुके हैं। अभी तक रामेंदु को लगभग 54 परसेंट वोट शेयर मिला है। जबकि स्वपनदास गुप्ता को 38 परसेंट वोट मिला है।

इसी तरह अभिनय के क्षेत्र में अपना परचम लहरा चुकी लॉकेट चटर्जी भी चुनचुरा विधानसभा सीट से पीछे चल रही है। इस सीट पर टीएमसी के असित मजूमदार लॉकेट से करीब पांच हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं। असित को अभी तक लगभग 50 परसेंट वोट मिल चुका है। वहीं लॉकेट को अभी तक 41 परसेंट वोट मिला है। दोनों के बीच कड़ी टक्कर तो है लेकिन ये बढ़त अगले कुछ राउंड में और बनी रही तो लॉकेट पूरे पश्चिम बंगाल की तरह बुरी तरह से पिछड़ जाएंगी।

सबसे बुरी हालत को बाबुल सुप्रियो की है, वो टॉलीगंज से बीजेपी से चुनाव लड़ रहे थे। अभी तक की गिनती में वो टीएमसी के उम्मीदवार से बुरी तरह से पिछड़ गए हैं। जहां टीएमसी के अरूप बिस्वास को अभी तक 30 हज़ार से ज्य़ादा वोट मिला है। वहीं बाबुल को अभी तक 16 हज़ार वोट ही मिला है। यानि बाबुल करीब 14 हज़ार वोटों से पिछड़ रहे हैं। विधानसभा चुनावों में 14 हज़ार की लीड को पार करना थोड़ा मुश्किल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *