#Covishield: वैक्सीन (Vaccine) की कमी को लेकर एक बड़ा खुलासा खुद सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पुनावाला (CEO Adar Poonawala) ने किया है। उनका कहा है कि हमारे पास ऑर्डर काफी कम थे, लिहाजा हमने वैक्सीन की उत्पादन क्षमता (Production of vaccine) को नहीं बढ़ाया। अब जुलाई के पहले उत्पादन क्षमता का बढ़ाना मुश्किल है। दरअसल वैक्सीन की क्रेडिबिलिटी (credibility of vaccine) के खिलाफ लगातार फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियां की वजह से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को बड़ा धक्का लगा। इससे कंपनियों को सरकार बड़े ऑर्डर नहीं दे रही थी और कंपनियों को लग रहा था कि इससे ज्य़ादा उत्पादन की जरूरत नहीं है। अदार पुनावाला ने लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जनवरी में ऑर्डर बहुत कम हो गए थे। हमें नहीं लग रहा था कि एक साल में 100 करोड़ से अधिक डोज़ उत्पादन की जरूरत है। अधिकारियों को भी जनवरी में दूसरी लहर की उम्मीद भी नहीं थी।
अदार पूनावाला ने कहा कि 10 करोड़ डोज वैक्सीन उत्पादन की क्षमता जुलाई तक बढ़ेगी। फिलहाल देश में 6 से 7 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है। फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पूनावाला ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑर्डर की कमी के कारण पहले उत्पादन क्षमता का विस्तार नहीं किया था, लिहाजा वैक्सीन की कमी का संकट जुलाई तक रह सकता है।
ख़ास बात ये है कि वैक्सीन की कमी का बहुत बड़ा कारण इसके खिलाफ भ्रामक जानकारियां भी रही है। इसकी वजह से लोगों ने वैक्सीन लगवाना कम कर दिया और कंपनियों को सरकार की ओर से ऑर्डर नहीं मिल पाए। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने वैक्सीन की क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठाए थे। इसके बाद लोगों ने वैक्सीन लगवानी कम कर दी थी।