#CoronaUpdates: कोरोना से ठीक होने के मामलों में ख़ासी बढ़ोतरी

#Coronapeak: जैसा की उम्मीद जताई जा रही थी कि मई के पहले हफ्ते में कोरोना वायरस (Corona Virus) देश में पीक पर पहुंचेगा और उसके बाद धीरे धीरे स्थिर होगा। कोरोना के आंकड़े (Corona Data) उसी तरह दिख रहे हैं। अप्रैल में लगातार और तेज़ी से कोरोना बढ़ोतरी के बाद अब कुछ राज्यों में कोरोना के नए संक्रमित ना सिर्फ स्थिर होते दिख रहे हैं। बल्कि ठीक होने वालों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 21 अप्रैल को नए संक्रमितों (New Infected) की तुलना में ठीक होने वाले मरीज 57 परसेंट ही थे। जबकि तीन मई को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 82 परसेंट पर पहुंच गई है।  हो गई है। हालांकि सरकार अभी लहर थमने को लेकर आश्वस्त नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। 27 अप्रैल को संक्रमितों की 34 हजार को पार कर गई। बाद में यहां नए संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला थमा और कुछ गिरावट के साथ दो मई को यह संख्या 33 हजार पर आ गई। इसी तरह दिल्ली में 25 अप्रैल को कोरोना के नए मामले पीक पर पहुंचने के बाद दो मई तक नए मामलों में एक हजार की गिरावट दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी संक्रमण का यही ट्रेंड दिखा है। मध्य प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना और गुजरात में नए मामलों में बढ़ोतरी अब नहीं हो रही है।

लव अग्रवाल ने कहा कि ये शुरुआती संकेत हैं और यदि राज्य सरकारें संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इसी तरह कदम उठाती रहीं तो आने वाले समय में और भी बेहतर नतीजे देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी पूरी तरह आश्र्वस्त नहीं होना चाहिए। दूसरी ओर कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि बिहार, हरियाणा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में केस में बढ़ोतरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *