प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट : कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट में समय से पहले ग्रीष्मावकाश घोषित हो गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिए गए हैं। अवकाश के तहत दस मई से चार जून तक प्रधान पीठ व लखनऊ बेंच में ग्रीष्मावकाश रहेगा। इसके साथ ही अधीनस्थ न्यायालयों में भी छुट्टियां रहेगी।
इससे पहले अदालतों में ये छुट्टियां एक जून से 30 जून तक होनी थी। लेकिन एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट व अधीनस्थ अदालतों का कैलेंडर इन छुट्टियों के आधार ही संशोधित होंगी।
नैनी सेंट्रल जेल रिहा होंगे कैदी
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार नैनी जेल से कैदियों को पैरोल पर छोड़ने की बन रही है। इसके लिए बकायदा एक लिस्ट तैयार की जा रही है। इस लिस्ट में करीब 150 सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदी पैरोल पर रिहा होंगे। इन कैदियों को दो महीने यानि 60 दिनों का पैरोल दिया जाएगा। इस लिस्ट पर अंतिम मोहर एक्टिंग चीफ जस्टिस के अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी लगाएगी।