#CoronaUpdates: दुनिया में दाऊद का सबसे बड़ा दुश्मन छोटा राजन एक बार फिर मौत और जिंदगी के बीच झुल रहा है। कोरोना की वजह से उसकी हालत खराब है और वो एम्स में भर्ती है। हालांकि पहले ख़बर आई थी कि छोटा राजन की कोरोना से मौत हो गई है। लेकिन एक बार फिर ये ख़बर झुठी साबित हुई। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक छोटा राजन अभी जिंदा है।
छोटा राजन की कहानी
एक समय था जब छोटा राजन मुंबई पर राज किया करता था। दाउद इब्राहिम के साथ मिलकर छोटा राजन ने मुंबई में बड़े बड़े कांड किए थे।छोटा राजन के पुलिस कर्मचारी का बेटा था और इसका असली नाम भी राजेंद्र सदाशिव निखल्जे था। बचपन में ही ये टिकट ब्लैक करने के काम में लग गया था। बाद में इसने बड़ा राजन यानि राजन नायर गिरोह को ज्वाइंन कर लिया था और धीरे धीरे इसने अपनी जगह उस गिरोह में बना ली। फिर ये बड़े राजन का सबसे करीबी बन गया। इसलिए राजेंद्र का नाम बाद में छोटा राजन पड़ गया। इस दौरान बड़े राजन की हत्या हो गई और पूरा गैंग छोटा राजन के हाथ में आ गया। इसके बाद छोटा राजन ने उस शूटर को मरवा दिया जिसने बड़ा राजन की हत्या की थी। इसके बाद छोटा राजन दाऊद इब्राहिम का ख़ास बन गया। लेकिन 1992 के ब्लॉस्ट के बाद दोनों की बीच दूरियां बन गई थी। दाऊद गैंग ने छोटा राजन को मारने के लिए कई बार कोशिश की। हर बार हमले के बाद ये ख़बर आती थी कि छोटा राजन मारा गया। लेकिन वो कुछ दिन बाद फिर लोगों के सामने आ जाता था। इसलिए कहा जाता था कि छोटा राजन को कोई मारने वाला पैदा नहीं हुआ है। पहले दुबई, फिर बैंकॉक, ऑस्ट्रेलिया और बाली के बाद उसे गिरफ्तार कर भारत भेज दिया गया। तभी से ही वो जेल में था। कोरोना से पीड़ित छोटा राजन को जब पूरा दाऊद गैंग नहीं मार पाया था।