#TestWordCup: टेस्ट विश्व कप में कौन कौन खेलेगा?

#WorldTestCup: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final 2021) के लिए भारतीय टीम (Indian team) का आज चयन किया जाना है। ये चैंपियनशिप अगले महीने इंग्लैंड में खेली जानी है। 18 से 22 जून को इंग्लैंड के साउथैम्पटन में दोनों देशों के बीच आइसीसी की पहली टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को खेला जाना है। इस टेस्ट विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन शुक्रवार को होगा। इस चैंपियनशिप की टीम में ओपनर पृथ्वी शॉ और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी की संभावना है।

https://twitter.com/i/status/1376241733701300224

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार होने जा रही टेस्ट विश्व चैंपियनशिप के इस खास मुकाबले में मुख्य चयनकर्ता एक बड़ी टीम को चुन सकते हैं। कोरोना की वजह से बड़ी टीम चुनी जा सकती है, इसमें दो जोड़ी ओपनर, चार से पांच मिडिल आर्डर बैट्समैन, आठ से नौ तेज गेंदबाज और पांच स्पिनर गेंदबाज तो होंगे ही साथ में तीन विकेटकीपर भी हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर हुए ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के नाम पर चर्चा जरूर होगी, चुंकि पृथ्वी ने आईपीएल में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया है।  इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Subhman Gill) ओपनिंग जोड़ी में हो सकते हैं। मयंक अग्रवाल (Mayank Aggarwal) और केएल राहुल (K L Rahul) में से किसे मौका मिलता है देखना होगा।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अब फिट हैं और इस अहम मुकाबले के लिेए उनकी वापसी तय मानी जा रही है। वहीं पिछले कुछ महीनों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर टीम में जगह बनाएंगे। स्पिनर के तौर पर आर अश्विन और अक्षर पटेल का चुनी जाना तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *