#Trains: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते और यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली समेत 23 प्रमुख शहरों से चलने वाली 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है। अब अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें 8 जोड़ी शताब्दी, 2 जोड़ी जनशताब्दी, 2 दुरंतो, 2 राजधानी और एक वंदे भारत ट्रेन भी शामिल हैं। जिन ट्रेनो को रद्द किया है। उनमें दिल्ली से कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ जाने वाली शताब्दी, दिल्ली से चेन्नई और बिलासपुर जाने वाली राजधानी और जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों तक आने जाने वाली शताब्दी भी शामिल हैं।
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दूसरी ओर लॉकडाउन या अन्य पाबंदियों की वजह से यात्रियों की संख्या भी लगातार कम होती जा रही है। इसलिए हमने कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द किया है। मध्य रेलवे ने 23 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल 29 जून तक, CSMT-कोल्हापुर स्पेशल 1 जुलाई तक, CSMT-पुणे स्पेशल 30 जून तक शामिल हैं।
रेलवे ने बताया कि निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो स्पेशल 10 मई से और सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल 9 मई से रद्द रहेगी। निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी स्पेशल 12 मई से और नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी स्पेशल 11 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी। दिल्ली-कटरा वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 9 मई से अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। बता दें कि कोरोना के कारण रेग्युलर ट्रेनों का आवाजाही बंद है, लेकिन रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।