ICC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में रविंद्र जड़ेजा और हनुमा विहारी की वापसी हुई है। जबकि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ और हार्दिक पांड्या को टीम में नहीं रखा गया है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के नेतृत्व में सिलेक्शन कमेटी ने 20 प्लेयर्स की टीम चुनी है। इसमें 6 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स को मौका चुना गया है।
टीम में रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी को रखा गया है। इन दोनों को चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था। दूसरी ओर हार्दिक पंड्या और पृथ्वी शॉ को टीम में नहीं रखा गया है। भारत और न्यूजीलैंड 18 जून को पहली बार हो रही टेस्ट चैंपियनशिप कप के फाइनल में भिड़ेंगे। यह मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया है। जबकि स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर को रखा गया है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव टीम में शामिल हैं। जबकि तीन विकेटकीपर भी रखे गए हैं। इनमें ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं।
20 सदस्यों की टीम में कुछ प्लेयर्स को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है। चुंकि कोरोना का टाइम है,ऐसे में अगर किसी प्लेयर को रिप्लेस करना है तो नए प्लेयर को आने से पहले 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ सकता है। साथ ही इस विश्व कप के बाद इंग्लैंड में टीम को एक सीरीज भी खेलनी है। लिहाजा टीम अतिरिक्त प्लेयर्स साथ जा रहे हैं। अतिरिक्त प्लेयर्स में बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन, तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला को रखा गया है।