#DelhiMangeHospital: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की है। एक विडियो के जरिए पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि अगर केजरीवाल विज्ञापनों और केंद्र को दोषी ठहराने के चक्कर में ना पड़ते तो दिल्ली में बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकती थी।
संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार ने अस्पतालों में 4000 बेड को बढ़ाकर 11 हज़ार बेड तक कर दिया था और 18 से 40 अस्पतालों की संख्या पहुंच गई। लेकिन उसके बाद से अभी तक दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक भी बेड की बढ़ोतरी नहीं की है। और तो और उन्होंने तो आठ ऑक्सीजन प्लांट्स भी नहीं लगाएं हैं। अगर हमारी सरकार ने भी दिल्ली में 4 हज़ार बेड ही रखे होते तो सोचिए दिल्ली में आज जितनी मौतें हो रही हैं, उससे शायद पांच गुना ज्य़ादा मौते होती।
उन्होंने कहा कि अगर शीला दीक्षित सरकार चाहती तो वो भी सबकुछ फ्री में दे सकती थी। बिजली पानी, मेट्रो लेकिन हमने ये नहीं किया। हमने फिर भी कुछ मूलभूत काम किए थे। अस्पताल बनाएं लेकिन लंबे लंबे इश्तेहार नहीं दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब शीला सरकार गई थी तो हमने 11-12 अस्पतालों का शिलान्यास किया हुआ था। लेकिन केजरीवाल सरकार ने सारे के सारे अस्पताल बंद कर दिए। अगर ये अस्पताल बन जाते तो हज़ारों जाने बच सकती थी। इसलिए केजरीवाल और उसकी कैबिनेट पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो केंद्र को दोषी ठहराने और उनसे मांगने में तो प्रेस कांफ्रेस करने में ही लगे रहते हो। जितने विज्ञापनों में आप पैसे खर्च कर रहे हैं उतने में तो बहुत सारे ऑक्सीजन सेंटर और अस्पताल बन सकते थे। उन्होंने कहा कि जब आर्मी और आईटीबीपी अस्पताल खोल सकते हैं तो आप क्यों नहीं खोल सकते।