#CoronaUpdate: आज़म खान की हालत खराब, आईसीयू में भर्ती

#UttarPradesh: समाजवादी सरकार (SP government) में दमदार मंत्री रहे आजम ख़ा की हालत कोरोना से बिगड़ गई है। हालत खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल (Medanta lucknow) के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उन्हें ऑक्सीजन की काफी जरूरत (Oxygen shortage) पड़ रही है। मेदांता के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उन्हें चार लीटर की जगह 10 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इसी वजह से उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। हालांकि उनके बेटे अब्दुल्लाह की तबीयत अब ठीक है।

इससे पहले सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद आजम खान को कोरोना हो गया था। उनके साथ उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खान को भी कोरोना हो गया था। हालत खराब होने पर दोनों को रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी भेजी गई थी। सीतापुर जेल के कार्यवाहक अधीक्षक ओमकार पाण्डेय ने बताया कि आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था। इससे उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। लेकिन वो लखनऊ नहीं जाना चाह रहे थे। इसलिए जेल में काफी देर तक हंगामा भी चला। लेकिन उन्हें स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए समझाया गया। फिर वो लखनऊ जाने को तैयार हुए। अब्दुल्ला आजम भी कोरोना पॉजिटिव हैं, इसलिए उन्हें भी बेहतर इलाज के लिये साथ में मेदांता लाया गया है।

लंबे समय तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्व व्यक्ति रहे आजम खान फिलहाल रामपुर से सांसद है। फिलहाल वो सीतापुर जेल में बंद हैं। कार्यवाहक अधीक्षक ओमकार पाण्डेय के अनुसार 29 अप्रैल को दोनों पिता-पुत्र का एण्टीजन टेस्ट कराया गया इसके बाद पहली मई को आरटीपीसीआर में भी दोनों पिता पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *