UttrakhandCovidCurfew: बाहर से जाने वालों को अब 7 दिन क्वारंटिन रहना पड़ेगा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी आज से 18 मई सुबह छह बजे तक सख्त कोविड कर्फ्यू लगाने का फैलसाल लिया है। इस दौरान फल-सब्जी, मांस-मछली और अन्य जरूरत की दुकानें सुबह सात से 10 बजे तक खुली रहेंगी, जबकि परचून की दुकानें पहले सोमवार तक एक बजे और 14 मई से सुबह सात से 12 बजे तक खुलेंगी।

राज्य सरकार के मुताबिक कलक्ट्रेट, मंडलायुक्त कार्यालय, विधानसभा, सचिवालय, आवश्यक सेवाओं के निदेशालय और बैंकों के अलावा बाकी सभी दफ्तर बंद रहेंगे। बैंकों में भी कर्मचारियों की संख्या कम रखी जाएगी। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन और 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक कर दी गई है। अंतरराज्यीय व अंतर जिला परिवहन के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50 परसेंट क्षमता के साथ ही सवारी भरी जाएंगी। फैक्ट्रियां और अन्य काम चलेंगे, लेकिन इनके कर्मचारियों को लाने ले जाने की जिम्मेदारी फैक्ट्ररी मालिक या ठेकेदार की होगी।

प्रदेश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पहले ही देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया था। बाद में अन्य जिलों में भी कोविड कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा था। लिहाजा अब सरकार ने पूरे राज्य में सख्त कोविड कर्फ्यू लगा दिया है।

सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक जनसामान्य के जीवन की रक्षा को देखते हुए कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ये जरूरी है। 17 मई को स्थिति की समीक्षा कर आगे का फैसला किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के गांवों में लौटने वालों को पंचायत भवन या स्कूल में सात दिन क्वारंटाइन रहना होगा। बीमार नहीं पड़ने पर उन्हें घर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *