#CoronaUpdate: ख़बर है कि रोहतक जेल में बंद बाबा गुरमीत राम रहीम की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें कोरोना के कारण रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। लेकिन इस बारे में प्रशासन से पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन पीजीआई में भारी सुरक्षा के बीच ये साफ हो गया है कि कोई बड़ा व्यक्ति फिलहाल भर्ती हुआ है। साथ ही मीडिया को भी अब अस्पताल में कवरेज से रोक दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबा को पीजीआई लाया गया है। हालांकि इससे आगे कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बाबा को क्या परेशानी हुई इस बारे में अस्पताल से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। अस्पताल के एक कर्मचारी के मुताबिक शाम को अचानक पीजीआई में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हो गया था। इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में एक एम्बुलेंस अस्पताल पहुंची। लेकिन ये नहीं पता चल पाया है कि उसमें कौन था और उसे क्या बीमारी थी। पुलिस ने जिस एंबुलेंस में मरीज आया था। उसको चारों तरफ से घर रखा था। इसलिए उसमें कौन था ये पता नहीं लग पाया। साथ ही एंबुलेंस के काफी पहले ही लोगों को रोक दिया गया था।