#CoronaUpdates: क्या देश में कोरोना का पीक गुजर गया?

#CoronaPeak: देश में कोरोना महामारी का पीक लगता है पीछे छुटने लगा है। अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रोज़ाना कोरोना संक्रमितों की तुलना में बढ़ने लगी है। इससे एक्टिव केस (Corona active cases) कम होने में मदद मिलेगी और अस्पतालों और दवाइयों की मारामारी कम होनी शुरू होगी। बीते 24 घंटों में जहां कोरोना से ठीक होने वाले 3.56 लाख रहे, वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.30 लाख रही।

दो महीनों में ये पहली बार है कि मंगलवार को पूरे देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा थी। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी लहर में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में नए मामलों में अब कम होने लगे हैं। दूसरी ओर, पंजाब, ओडिशा, बंगाल, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में अचानक मामले बढ़े हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,29,992 नए संक्रमित पाए गए। जबकि, इस दौरान कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संख्या 3,56,082 रही। इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या में दो महीने बाद पहली बार कम हुई है। दूसरी लहर में एक दिन में सबसे अधिक 4,14,188 नए मामले सात मई को आए थे, उसके बाद इसमें लगातार कमी हो रही है। इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते भी अब कम हो रही हैं। नौ मई को 4,092 की तुलना में 10 मई को 3,754 और 11 मई को 3,876 मौतें दर्ज की गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां केस में बढ़ोतरी या तो रुक गई है या उनमें कमी आ रही है।। इन राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

वैक्सीनेशन में आई तेज़ी

देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेज़ हुआ है। बीते 23 घंटों में लगभग 24 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है। देश में अब कुल 17.51 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज लग चुके हैं। दुनिया में वैक्सीनेशन में भारत सबसे तेज़ी से वैक्सीनेशन करने वाला देश है। जहां इतनी जल्दी इतनी बड़ी जनसंख्या को वैक्सीन लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *