#NewMedicineOfCorona: अगले दो दिनों में DRDO की नई दवा का इस्तेमाल देश में कोरोना के मरीज़ों पर शुरू हो जाएगा। DRDO की जिस 2DG-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज दवा को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली है। उसको सबसे पहले दिल्ली (Delhi) के DRDO कोविड अस्पताल (Covid hospital) में भर्ती मरीजों को दिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, अगले एक दो दिनों में ये दवा अस्पताल में पहुंच जाएगी। उसके बाद इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। जबकि अगले 10 से 15 दिनों के भीतर ये दवा देशभर के अस्पतालों में भेजी जाने लगेगी।
हाल ही में इस दावा को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है। इसको कोरोना रोकने में बहुत प्रभावी माना जा रहा है। DRDO के मुताबिक ये दवा एक पाउडर के फार्म में होगी। इसे बस पानी में घोलकर पिलाना है। इसलिए इसका इस्तेमाल भी बहुत आसान होगा। इस दवा को पिछले एक साल से रिसर्च और क्लीनिकल ट्रायल के आधार पर तैयार किया गया है।
DRDO ने डॉ. रेड्डीज लैब के साथ मिलकर तैयार की है दवा
DRDO की लैब ने इस दवा को हैदराबाद में डॉ. रेड्डीज लैब के साथ मिलकर तैयार किया है। क्लीनिकल रिसर्च के दौरान 2-डीजी दवा के 5.85 ग्राम के पाउच तैयार किए गए थे। इसके एक-एक पाउच सुबह-शाम पानी में घोलकर मरीजों को पिलाए गए। इसके रिजल्ट काफी अच्छे रहे। जिन मरीजों को दवा दी गई थी, वो जल्दी ठीक हो गए। इसी आधार पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूर किया है।
DRDO के अधिकारियों के मुताबिक, देशभर के जिन 27 अस्पतालों में इस दवा के आखिरी ट्रायल किया गया था। वहां से भी इसका बचा हुआ स्टॉक भी इकट्ठा किया गया है और इसे दिल्ली के DRDO के अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। इन दवाओं को दिल्ली लाने का काम तेजी से चल रहा है। ये दवा फिलहाल अस्पतालों में डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, डॉ. रेड्डीज लैब में इस दवा को तैयार किया जा रहा है। अगले 10 से 15 दिनों में कमर्शियल यूज के लिए भी इसे अस्पतालों में भेज दिया जाएगा। हालांकि अभी इसे मार्केट में बिकने के लिए DCGI से मंजूरी जरूरी है। अभी इसके सिर्फ इमरजेंसी यूज को मंजूरी दी गई है। जब तक इस दवा को सामान्य दवा के तौर पर मंजूरी नहीं मिलती है, तब तक ये खुले बाज़ार में नहीं बिक सकती है।