PSU कंपनियां अपने कर्मचारियों की कोरोना जांच लगातार करवा रही है। इसके लिए समय समय पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं। देश की सबसे बड़ी हाइड्रो पावर कंपनी NHPC ने हाल ही में अपने मुख्यालय में अपने कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई ताकि समय पर कोरोना संक्रमण के बारे में पता लग सके।
इस कैंप में कुल 52 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच करवाई गई जिनमें कार्मिक, उनके परिवार के सदस्य व कांट्रैक्ट स्टाफ शामिल थे। इस शिविर का आयोजन एनएचपीसी के कार्मिकों एवं उनके परिजनों और विद्युत मंत्रालय तथा एमएनआरई के कार्मिकों और विद्युत मंत्रालय तथा एमएनआरई के अंतर्गत विभिन्न सीपीएसयू/ संगठनों के कार्मिकों के लिए किया गया था। इस शिविर का कांट्रैक्ट स्टाफ एवं एनएचपीसी के सेक्युर्टी गार्ड्स द्वारा भी लाभ उठाया गया। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले सीपीएसयू और अन्य संगठनों के लिए कोविड जांच की व्यवस्था हेतु एनएचपीसी को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कहा गया है कि वो अपने अपने स्तर पर कोरोना के खिलाफ जांच करें और वैक्सीनेशन के लिए पीएसयू कंपनियां तैयारियों में लगी हुई है।