#America: अमेरिका में पूरा वैक्सीनेशन करा चुके लोगों के लिए अब मास्क पहनाना जरूरी नही होगा। अमेरिका में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने नए दिशानिर्देश दिए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इन दिशा निदेशों की तारीफ की है। हालांकि बाइडन ने वैक्सीनेशन न करवाने वालों को चेतावनी दी कि जब तक वो अपना वैक्सीनेशन पूरा नहीं करवा लेते हैं तब तक उन्हें मास्क पहनना होगा।
व्हाइट हाउस में बाइडेन ने कहा, CDC ने घोषणा की है कि वैक्सीनेशन वाले लोगों को मास्क पहनने की जररूत नहीं है। अब अमेरिकी घर के अंदर हो या बाहर उन्हे मास्क की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि यह एक बड़ा मील का पत्थर है। यह एक अच्छा दिन है। इतने सारे अमेरिकियों को इतनी जल्दी वैक्सीन लगाने में हमें जो असाधारण सफलता मिली है, उससे यह संभव हुआ है।’ अमेरिका में अभी तक करीब 26 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जोकि दुनिया में सबसे अधिक है। जबकि भारत वैक्सीनेशन में तीसरे नंबर पर है। यहां 18 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी है।
बाइडेन ने कहा कि पिछले 114 दिनों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम ने दुनिया का नेतृत्व किया है और यह बहुत सारे लोगों की मेहनत के कारण हुआ है। वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं, दवा कंपनियों, नेशनल गार्ड, यूएस मिलिट्री, फेमा, डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्टों की मेहनत इसमें है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन लोगों से मास्क पहनने की अपील की है जिनका वैक्सीनेशन अभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है।
इससे पहले सीडीसी ने घोषणा की थी कि जिन लोगों को COVID-19 के खिलाफ पूरी तरह से वैक्सीन लगाया ली है, उन्हें अब घर के अंदर और बाहर मास्क की जरूरत नहीं है। अपनी वेबसाइट पर एक दिशानिर्देश में, सीडीसी ने कहा कि जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है, वो किसी भी अन्य प्रतिबंध के बिना अपने काम कर सकते हैं।