#CycloneTauktae: आज कल में कितना नुकसान पहुंचा सकता है तूफान टाउक्टे

#TauktaeUpdates: चक्रवाती तूफान टाउक्टे ने भारी तबाही मचा दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान टाक्टे के चलते महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश हो रही है, मुंबई में कल रात से भयंकर बारिश हो रही है। साथ ही गोवा, कर्नाटक,केरल और गुजरात में भी तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है। हवाओं की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे से अधिक होगी, इसलिए इससे बहुत नुकसान होने की आशंका है। अभी तक इससे 8 लोगो की मौत हो चुकी है। केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी तबाही मच रही है। तटवर्ती राज्यों की मदद के लिए केंद्रीय टीमें गई हैं। साथ ही लोगों को ऐसे स्थानों से निकाला जा रहा हैं, जहां तूफान की जद में वो सीधा आ सकते है।

गोवा में भी तुफान की वजह से हवाई सफर बंद कर दिया है। अभी तक पांच राज्यों में इससे करीब 1000 घरों को नुकसान पहुंच चुका है। सोमवार की शाम तक गुजरात में दस्तक देगा। शक्तिशाली चक्रवाती तूफान टाउक्टे के तुफान टकराने की आशंका के मद्देनजर गुजरात के पश्चिमी इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। आईएमडी के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात टाउक्टे के 18 मई की सुबह के आसपास भावनगर के पोरबंदर और महुवा के बीच गुजरात तट से टकराएगा। इसलिए 18 मई को गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी। इसे देखते हुए जूनागढ़ में मालिया के समुद्री इलाकों के पास रहने वाले लोगों को रविवार शाम तक सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। जिला कलेक्टर सौरभ पारधी ने कहा, ‘1200 से अधिक लोगों को यहां से निकाला जा चुका है। भोजन और आश्रय के संबंध में सभी एहतियाती उपाय किए गए हैं। भारतीय वायु सेना ने किसी भी मुश्किल हालात से निबटने के लिए दो मालवाहक विमान तैनात किए हुए हैं।

केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में चक्रवात के चलते तेज हवा, भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। चक्रवात के कारण सैकड़ों घरों को नुकसान भी पहुंचा है, जबकि हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ के साथ वायुसेना और नौसेना भी मुस्तैद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *