हरेन्द्र नेगी
KedarnathDham: ग्यारहवे ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट (Kedarnath kapat) आज ठीक पांच बजे ब्रहममूर्त मेष लग्न में खोल दिये गये है। इस अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिगं केदारनाथ के पुजारी हक्क हक्कूधारी तीर्थ पुरोहित समाज के लोग पण्ड़ा समाज के लोग तथा जिला प्रशासन की अगुवाई में बाबा के कपाट खोलने की प्रक्र्रिया शुरू हुई इस अवसर पर केदारनाथ के रावल और पुजारी ने अखण्ड़ ज्योति के दर्शन किये। ठीक उसके बाद बाबा के मंदिर के मुख्य द्धार के कपाट खोल दिये गये।
इस बार कोरोना के कारण सादगी में बाबा के कपाट खोले गये हैं जिनमें केवल 28 लोगो को ही केदारनाधाम में जाने की अनुमति जिला प्रशासन द्धारा दी गयी है। बेशक आम भक्त वहां नहीं है, लेकिन सुबह से ही बाबा के जयकारे उदघोष ,पहाड़ी ढोल दमाउॅ की थाप केदारनाथ धाम में सुनाई दे रही है। केदारनाथ मंदिर को सबसे पहले सैनिटाइजर कर दिया गया है। आपको बताते चले कि केदारनाथ धाम में पुर्ननिर्माण का कार्य पहले से ही चल रहा है। जहां श्रमिक भी काम कर रहे हैं साथ ही मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन SDRF की टीम वहां पर पहले से ही तैनात हैं।
जो जोश और उमंग बाबा के कपाट खुलने पर केदार घाटी से लेकर देश विदेश में सुनाई और दिखाई देती थी वो इस बार नहीं दिखाई दे रही हैं क्येांकि कोरोना गाइड लाइन का सभी लोगों को पालन करने को कहा गया है। केदारनाथ धाम को 11 कुन्तल गेंदा के फूलों से सजाया गया हैं साथ ही पूरे मंदिर की लाइटनिंग भी की गई है।