#PMModi: “जिलाधिकारी कोरोना युद्ध में देश के कमांडर”

#CoronaUpdates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi कोरोना महामारी Corona Pandemic पर नियंत्रण के मद्देनजर नौ राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारियों के सीधे बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल तौर (Virtual meeting) पर आयोजित बैठक में कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां भी हैं। हर जिले की अपनी अलग तरह की चुनौती है। आप अपने जिले की चुनौतियों को बेहतर तरीके से समझते हैं। इसलिए जब आपका जिला कोरोना महामारी को हरा देता है तो देश जीतता है। कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में आप सब लोग एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आप इस युद्ध के मैदान में कमांडर हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि इस जानलेवा वायरस के खिलाफ  हमारे हथियार स्‍थानीय कंटेंमेंट जोन, तेजी से जांच और लोगों तक सही व पूरी जानकारी।’ है। पीएम ने चेताया कि इस समय, कई राज्यों में कोरोना के आंकड़े कम हो रहे हैं, कई राज्यों में बढ़ रहे हैं। लेकिन कम होते आंकड़ों के बीच हमें ज्यादा चौकन्ना होनी की ज़रूरत है।

उन्‍होंने कहा कि पिछले एक साल से हर मीटिंग में मेरा यही आग्रह रहा है कि हमारी लड़ाई एक एक जीवन बचाने की है। कोरोना की इस दूसरी लहर में, अभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हमें बहुत ध्यान देने की जरूरत है। आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘Ease of Living’ का भी ध्यान रखना है। हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी ज़रूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है।

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ाई का एक मज़बूत माध्यम है, इसलिए इससे जुड़े हर भ्रम को हमें मिलकर लड़ना है। कोरोना की वैक्सीन की सप्लाई को बहुत बड़े स्तर पर बढ़ाने के कोशिश हो रही है। वैक्सीनेशन को लेकर व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं को हेल्थ मिनिस्ट्री लगातार काम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों को आज बात करने का मौका नहीं मिला है, उनके पास भी बहुत कुछ होगा। मेरा आपसे आग्रह है कि आपको लगता है कि जो चीज आपने अच्छी की है उसे मुझे लिखकर जरूर भेजिए। इसका अन्य ज़िलों में कैसे उपयोग हो मैं इसकी जरूर चिंता करूंगा। आपकी मेहनत और इनोवेशन देश के काम आनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *