#CycloneUpdates: ‘ साइक्लोन टाऊ ते’ का पश्चिमी तटीय भारत के साथ साथ पूरे उत्तर भारत (North India) से लेकर पूर्वी भारत (East India) में देखने को मिल रहा है। पिछले चार दिनों से दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) सहित अधिकतर राज्यों में तेज़ हवाएं और बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह भी राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश (Rain) हुई है। इसकी वजह से मौसम लगातार ठंडा (Cold wheather) बना हुआ है। तूफान के कारण ठंडी हवाएं चल रही है बारिश के चलते मई का महीना पिछले काफी सालों में सबसे ठंडा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के ज्य़ादातर इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बारिश हो रही है। वहीं 30 से 60 किमी / घंटा की गति के साथ तेज हवाएं भी चल रही है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 21 मई को यानी आज मानसून पहुंच जाएगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले दो हफ्ते में 27 मई से दो जून के बीच केरल के पहुंचने की संभावना है। उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर हल्का दबाव बन रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी के पूर्वी केंद्र में 22 मई से हल्का दबाव भी रहेगा। जबकि 24 मई को चक्रवाती तूफान के तेज होने की आशंका है। 26 मई की सुबह को उत्तर पश्चिमी दिशा में बंगाल की खाड़ी के पास ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट तक पहुंचेगा। अंडमान और निकोबार तक मानसून के 23 मई तक पहुंचने की संभावना है।
दूसरी ओर टाऊ ते के बाद एक साइक्लोन यास (cyclone Yaas) भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 26-27 मई को पूर्वी तट पर यास टकराएगा। इससे बिहार, बंगाल और झारखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है।