#War: Israel ने सीज़ फायर की घोषणा कर दी है। 11 दिन के युद्ध के बाद इज़राइल ने हमास के नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचाने के बाद ये घोषणा की है। उधर दुनियाभर के बड़े नेताओं और देशों ने भी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्धविराम की खबर का स्वागत किया। अभी तक युद्ध में लगभग 280 लोग मारे गए हैं। इनमें हमास के लगभग सभी प्रमुख कमांडर शामिल हैं। इज़राइल ने युद्ध के समय कहा भी था कि वो अपना काम पूरा करने के बाद ही रूकेंगे। हालांकि हमले रूकने की खुशी में गाज़ा पट्टी में लोगों ने जश्न मनाया और सड़कों पर भारी भीड़ हो गई।
अमेरिका के बढ़ते दबाव और हमास के नेटवर्क को उड़ाने के बाद इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने गुरुवार को बिना शर्त युद्धविराम को मंजूरी दे दी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया और सभी पक्षों से इसका पालन करने की अपील की है। गुटेरस ने गुरुवार को कहा, ‘मैं 11 दिनों की घातक शत्रुता के बाद गाजा और इजरायल के बीच संघर्ष विराम का स्वागत करता हूं। मैं सभी पक्षों से युद्धविराम का पालन करने का अपील करता हूं।’
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने भी इजरायल और गाजा पट्टी हमास के संघर्ष विराम का स्वागत किया है। मिशेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ’11 दिनों के संघर्ष को समाप्त करने के लिए इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत है।’ अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि, “उन्होंने इजरायल और फिलिस्तीन दोनों के नेताओं के साथ बात की और उनकी पुष्टि का स्वागत किया कि दोनों पक्ष युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं।”
ब्लिंकन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘मैंने आज @IsraelMFA @Gabi_Ashkenazi के साथ बात की है और युद्धविराम पर पुष्टि का स्वागत किया कि मिस्र की मध्यस्थता से युद्धविराम पर सहमत हुए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आने वाले दिनों में इस इलाके की यात्रा करूंगा और विदेश मंत्री और इजरायल एवं फिलिस्तीनी के अन्य नेताओं से बात करूंगा।’
इससे पहले मस्जिद अल अक्सा में हुई झड़प के बाद इज़राइल पर हमास ने रॉकेट्स से हमला कर दिया था। हालांकि ये ज्य़ादातर रॉकेट मार गिराए गए थे और कुछ गाज़ा पट्टी में ही गिर गए थे। बाद में इज़राइल ने हमास के प्रमुख ठिकानों पर हवाई हमला किया और हमास का पूरा टनल नेटवर्क तबाह कर दिया। इज़राइल के हमलों में हमास के सभी प्रमुख कमांडर भी मारे गए हैं।