#Faridabad: फरीदाबाद की पॉश कॉलोनी ग्रीन फिल्ड के अंडरपास में पानी भरने से लोगों की जान आफत में पड़ी हुई है। हालत ये है कि जरा सी बारिश में भी यहां पानी भर जाता है और लोग समय बचाने के लिए ट्रेन ट्रैक को पार करने लगते हैं और इससे रेल हादसे हो रहे हैं। शनिवार सुबह भी एक गार्ड के साथ ट्रेन हादसा हो गया। फिलहाल उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां हर साल बारिशों में अक्सर ट्रेन हादसे होते हैं। कॉलोनी के साथ साथ अन्य लोग भी यहां सिस्टम की नकारेपन की भेंट चढ़ चुके हैं।
कॉलोनी के प्रेसिडेंट विरेंद्र भडाना ने बताया कि हम पिछले काफी सालों से इस समस्या के हल के लिए कोशिश कर रहे हैं। यहां एक बड़ा पंप भी लगा, लेकिन कभी ये पंप खराब हो जाता है या कभी कोई अन्य वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती। इस वजह से लोगों को मज़बूरी में ट्रैक पार करना पड़ता है। इस वजह से ही यहां हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से हम यहां एक फ्लाइओवर की मांग कर रहे हैं, या किसी अन्य साल्यूशन की। लेकिन ये अभी तक नहीं हो पाया है। हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके भी इस समस्या को उठाया था। उसके बाद यहां ये पंप भी लगा। लेकिन ये भी अक्सर खराब हो जाता है।
कॉलोनी में रहने वाली नूतन शर्मा के मुताबिक जब भी आप घर से बाहर होते हैं और बारिश हो जाती है तो बस एक ही चिंता होती है कि अब घर कैसे पहुंचेंगे। थोड़ी सी बारिश में भी ये भर जाता है और फिर ट्रैक को ऊपर चढ़कर पार करना होता है। जोकि बहुत ही ख़तरनाक है। अक्सर उस कच्चे रास्ते पर फिसलन होती है। फिर बारिश में ट्रेन ट्रैक पार करते हुए कुछ भी हो सकता है।
दरअसल ये अंडरपास काफी ढलान वाला है और अनंगपुर चौक से लेकर पूरे ग्रीनफिल्ड का पानी इसमें आकर जमा हो जाता है। पानी का फ्लो बहुत ज्य़ादा होने की वजह से यहां बड़ा पंप भी कामयाब नहीं हो पा रहा है। दूसरा अक्सर वो खराब भी रहता है। लिहाजा जबतक इस पानी के फ्लो का रास्ता नहीं निकाला जाता तब तक ये परेशानी रहेगी ही।
True news
Actually Government is waiting for major accident like any death, then they will get up. Why don’t get early as Preventive action & find the solutions.