#CoronaUpdates: दिल्ली जैसे राज्य के वैक्सीनेशन के मुद्दे पर लगातार राजनीति करने के बाद केंद्र सरकार ने अब प्राइवेट संस्थानों को भी अपने यहां वैक्सीन लगवाने की इजाजत दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी चिट्ठी के मुताबिक, सरकारी और निजी ऑफिस में एम्प्लाई के साथ उसके परिवार वालों को भी टीका लग पाएगा। सरकार ने ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिहाज से ये कदम उठाया है। इसके लिए कंपनियां अस्पतालों के जरिए सीधे निर्माता से वैक्सीन खरीद पाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इंड्रस्ट्रियल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर और प्राइवेट वर्कप्लेस में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर उस प्राइवेट हॉस्पिटल की टीम वैक्सीनेशन करेगी, जिसके साथ कंपनी ने टाईअप किया है। वहीं, सरकारी ऑफिसों में 45 साल से ऊपर के लोगों को केंद्र की तरफ से वैक्सीन का इंतज़ाम किया जाएगा और 18 से 44 साल तक के एम्पलाई को राज्य की ओर से वैक्सीन लगवाने के इंतजाम के लिए कहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी विकास शील के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि निजी क्षेत्र के ऑफिस सीधे वैक्सीन नहीं खरीद पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी अस्पताल से करार करना होगा। अस्पताल सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीदेगा।