#MobLinching: बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना के खपड़ा पंचायत के मझुवा गाँव में मुस्लिम भीड़ ने न सिर्फ महादलित बस्ती के एक दर्जन से अधिक घरों में आग लगा दी, बल्कि बल्कि बस्ती के चौकीदार की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। एक बच्चा इस वारदात के बाद गायब है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। बच्चे की गायब होने को लेकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने बच्चे को लेकर पुलिस से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।
मौके पर मौजूद चौकीदार भरत राय ने बताया कि मौके पर उनके साथ एक और साथी दिनेश राय मौजूद थे। उन्होंने बताया कि दिन में थोड़ी बहुत मारपीट हुई थी, जिसके बाद प्रशासन ने आकर उनको समझा कर मामला शांत कर दिया था, लेकिन रात 11:30 बजे लगभग 150 की तादाद में कई गाँवों से मुसलमानों की भीड़ वहाँ पर पहुँची। यह भीड़ पूरब, उत्तर और दक्षिण, तीनों दिशाओं से आकर वहाँ पर इकट्ठा हुई थी।
भरत राय के मुताबिक सबके हाथ में पेट्रोल की गैलन था। वे घरों पर पेट्रोल डालते गए और आग लगाते गए। इस दौरान जब आदमी घर से निकल कर भागने लगे तो उसे खींच-खींच कर भीड़ मारने लगी। आरोपितों के हाथ में तलवार, फरसा, बलम, लाठी-डंडे, पेट्रोल और मोटरसाइकल वाला चेन भी था। मोटरसाइकिल वाले चेन से भी कई आदमियों को घायल किया गया है।
भरत राय ने बताया कि काफी बुरी तरह से लोगों को मारा गया था। इसमें एक आदमी की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। जबकि लगभग 20-25 आदमी जख्मी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।