#RakeshTikait: बुद्ध पुर्णिमा के शुभ दिन किसान संगठनों के काला दिवस मनाने से आने वाले दिनों में इसका नकारात्मक असर देश की राजनैतिक और कोरोना महामारी पर पड़ सकता है। ज्योतिषशास्त्रियों के मुताबिक ये दिन शुभ कार्य को करने के लिए होता है। ऐसे दिन काला दिवस जैसे प्रपंच करने से इसका नुकसान पूरे देश को हो सकता है।
ज्योतिषशास्त्री गुरू राहुलेश्वर के मुताबिक आज बहुत ही शुभ दिन है, साथ ही चंद्र ग्रहण भी है, देश में आज के दिन पूजा पाठ और शुभ कार्य किए जाने चाहिएं। लेकिन ऐसे दिन समाज का एक वर्ग अगर काला दिवस जैसे प्रपंच करता है तो इसका असर समाज पर नकारात्मक ही पड़ेगा। राजनैतिक अस्थिरता भी बढ़ेगी। इसका असर कोरोना पर भी पड़ेगा, आने वाले दिनों में ये एक बार फिर बढ़ सकता है। जिस तरह से कोरोना गांव गांव पहुंचा है, उसके लिए बहुत हद तक किसान आंदोलन भी जिम्मेदार हैं।
दूसरी ओर जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है तो आढ़तियों ने हरियाणा और पंजाब से गांव के लोगों को एक बार फिर सिंधु बॉर्डर पर जमा करना शुरू कर दिया है। वैक्सीन लगवा चुके राकेश टिकैत कोरोना के समय इस भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं। पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर के मुताबिक भगवान बुद्ध का संदेश था कि मध्यममार्गी होना चाहिए। ये अराजक तत्वों का जमावड़ा है। ऐसा नहीं होगा कि आप सरकार से 10 दौर की वार्ता कर लो और पहले से ही तय करके जाओ कि ये नहीं मानना है। ये आढ़तियों के मन की बात कर रहे हैं किसान के मन की बात क्यों नहीं कर रहे। इन अड़े हुए लोगों से इस मामले का हल नहीं निकलेगा।