#MamataBanerjee: केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी अल्पान बंदोबाध्याय को पश्चिम बंगाल से केंद्र में बुला लिया है। केंद्र और ममता बनर्जी सरकार के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। ऐसे में केंद्र सरकार के ममता के प्रमुख अधिकारी को केंद्र में बुलाने से ममता के प्रशासनिक पकड़ पर असर पड़ेगा।
दरअसल आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में साइक्लोन यास से हुई तबाही पर राज्य के साथ समीक्षा के लिए गए थे। लेकिन ममता बनर्जी ने इस मीटिंग को नजरअंदाज किया और मीटिंग के आधे घंटे के बाद पहुंची और प्रधानमंत्री को अपनी मांग के कागजात पकड़ाकर वहां से निकल गई। जब ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए थे तो उस समय चीफ सक्रेटरी बंदोपाध्याय उनके साथ थे। इसके बाद शाम को ही डीओपीटी ने बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने का ऑर्डर पास कर दिया। बंदोपाध्याय को 31 मई को सुबह 10 बजे दिल्ली डीओपीटी में रिपोर्ट करना है।
बंदोपाध्याय 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और ममता बनर्जी के काफी ख़ास माने जाते हैं। अगर वो कोलकाता से दिल्ली शिफ्ट हो जाएंगे तो ममता के लिए राज्य प्रशासन पर पकड़ बनाने में मुश्किल आएगी। साथ ही केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल के अधिकारियों पर पकड़ बनाने में मदद मिलेगी। चूंकि ममता लगातार केंद्र के साथ भिड़ रही हैं। चुनावों के बाद भी राज्य में हुई हिंसा पर ममता ने केंद्र सरकार को झटका दिया। इसको लेकर बीजेपी लगातार मुद्दा उठाती रही। खुद गवर्नर जगदीप धनखड़ इसको लेकर दौरे पर निकल गए। लेकिन ममता भी केंद्र पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं।