#CAKamlesh देश में टैक्स सिस्टम में कोई नोटिस आने पर परेशान लोगों के लिए अब एक नया कोर्स और किताब बाज़ार में आई है। मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट कमलेश चौरसियाऔर सीए गोपाल सिंह नेगी ने इस किताब को लिखा है। दरअसल अभी तक सीए किए हुए नए लोगों को भी अपील करने में परेशानी होती थी। कई बार इस प्रक्रिया को समझने में लंबा वक्त लग जाता था। इन्हीं परेशानियों से गुजरे हुए कमलेश ने इस किताब में अपने अनुभवों को डाला है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट कमलेश के मुताबिक जब मैं नया सीए बना था तो उस वक्त सबसे मुश्किल काम अपील का ही लगता था। अपील कैसे करनी है, क्या क्या डाक्यूमेंट लगेंगे, अगर कुछ गलत हो गया तो क्या होगा। इतने सारे सवाल सामने होते थे कि अक्सर इस प्रक्रिया को पूरा करने में डांट पड़ ही जाती थी। कई बार ऐसा भी होता था कि क्लाइंट को भी नुकसान हो जाता था। लिहाजा ये प्रक्रिया समझना जरूरी है। इसी वजह से मैंने इस किताब को लिखने का सोचा था। इसका पहला एडिशन इतना हिट रहा कि अब हम इसका दूसरा एडिशन भी लेकर आ गए हैं। साथ ही हमने एक कोर्स भी तैयार किया है, जोकि अपील के पूरे प्रोसेस को आसानी से समझा देगा।