#HospitalHorror: अस्पताल पर ऑक्सीजन की कमी के नाम पर मरीज को मारने का आरोप?

कोरोना काल में अस्पतालों की लापरवाही की ख़बरें लगातार आ रही है, कुछ अस्पतालों ने तो बड़ी संख्या में कोरोना में मरे मरीज़ों को ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौत बताया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के एक विधायक के बेटे की कोरोना के बाद मौत हो गई। अस्पताल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है, जबकि विधायक का बड़ा बेटा ऑक्सीजन के सिलेंडर लिए बाहर बैठा था। जिसे अस्पताल ने लेने से इंकार कर दिया। मामला बीजेपी के जिला हरदोई की संडीला विधानसभा से विधायक राजकुमार अग्रवाल से जुड़ा है। हालांकि अस्पताल ने अपनी सफाई दी है। अस्पताल के मालिक डॉ. संदीप गुप्ता ने कहा है कि हमारे ऊपर लगाए गए निराधार हैं।

बीजेपी के विधायक का आरोप है कि इनके पुत्र आशीष अग्रवाल जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी, उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें आई एम रोड स्थित अथर्व हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां पर ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। दरअसल अस्पताल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण आशीष की मृत्यु हुई। जबकि विधायक के परिवार के लोग ऑक्सीजन का भरा हुआ सिलेंडर लेकर हॉस्पिटल के बाहर बैठे रहे, लेकिन अस्पताल वालों ने इस ऑक्सीजन को नहीं लिया। इस बारे में अपनी सरकार होने के बाद भी बीजेपी विधायक राजकुमार अग्रवाल अस्पताल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

बेटे की मौत के लगभग 1 माह बीत जाने के बाद भी हॉस्पिटल वालों के एफ आई आर दर्ज नहीं करा पाए हैं। विधायक महोदय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर चिकित्सा मंत्री, जिलाधिकारी लखनऊ तथा थानाध्यक्ष थाना काकोरी सभी से अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक वो कामयाब नहीं हो पाए हैं। इस बारे में जब theekhabar.com ने विधायक को फोन किया तो लगभग रूआंसे राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार उनकी है, लेकिन अस्पतालों के आगे किसी की नहीं चल रही। अभी तक इलाज में लापरवाही करने वाले हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ पुत्र की मृत्यु की एफ आई आर दर्ज कराने में सफलता नहीं मिल सकी है।

हालांकि दूसरी ओर अस्पताल ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। उसके आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि जिस दिन विधायक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आए थे। उस दिन हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन थी। इसलिए हमारे ऊपर लगाए आरोप निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *