#IMAPresident: क्या क्रिस्चन मेडिकल एसोसिशन को धर्म प्रचार के लिए मिला है बड़ा फंड?

#convert patients to Christianity: देश में मेडिकल सेवाओं के नाम पर एक बड़ा फंड ईसाइयत के प्रचार के लिए भारत में आ रहा है। लीगल राइट ऑर्बजरवेटरी (LRO) के मुताबिक विदेशों से क्रिस्चन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) को विदेशों से लगभग 84 करोड़ रुपये ईसाइयत के प्रचार के लिए मिले थे। हाल ही में कोरोना के समय में ईसाइयत का प्रचार करते हुए मध्यप्रदेश के रतलाम में एक नर्स का विडियो भी सामने आया था। जिसमें वो कोरोना डाइट प्लान के साथ साथ ईसाई धर्म के पर्चे भी बांट रही थी।

LRO के मुताबिक इंडियन मेडिकल एसोसिशएन के अध्यक्ष डॉ. जॉनरोस एस्टिन जयलाल इस संस्था के ट्रस्टी हैं और ये संस्था लगातार मेडिकल सहायता के नाम पर चर्च के अंधविश्वास को बढ़ावा देती है। जबकि इसके ट्रस्टी डॉ जयलाल इसपर आंख मूंदे रहते हैं।

डॉ. जॉनरोज़ जयलाल का विवादास्पद इंंटरव्यू नीचे लिंक पर क्लिक कर पढ़ें..

https://www.christianitytoday.com/ct/2021/march-web-only/india-covid-19-pandemic-medical-association.html

दरअसल हाल ही में एलौपैथी और आयुर्वेद की बहस में बाबा रामदेव और जॉनरोस जयलाल के बीच काफी तनातनी हो गई है। ऐसे में देश में एलोपैथी को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से काफी बड़ा फंड यहां माकेर्टिंग के लिए आता है। जिसमें वो लोगों को धर्मपरिवर्तन के लिए बढ़ावा देते हैं। उधर बाबा रामदेव ने भी आयुर्वेद के प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। जहां आईएमए ने बाबा रामदेव पर कई जगह मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जॉनरोस पर भी खुलेआम मेडिकल सहायता के नाम पर धर्मपरिवर्तन का मुकदमा दर्ज हो गया है। दिल्ली में दर्ज इस मुकदमे में डॉ जॉनरोज जयलाल को समन भी भेज दिया गया है। उन्हें 31 मई को दिल्ली की द्वारका कोर्ट में हाजिर होना है। अपनी पिटिशन में वकील संजीव उनियाल ने अपील की है कि जॉनरोज जयलाल को आईएमए के अध्यक्ष पद से हटाया जाए, क्योंकि वो खुलेआम मरीजों को ईसाई और अन्य धर्म के नजरिए से देखते हैं। बाद में वो इन्हीं मरीजों को ईसाई बनाने की कोशिश करते हैं। एडवोकेट संजीव ने डॉ जॉनरोज के मेडिकल लाइसेंस को भी खारिज़ करने की अपील की है।

इस अपील में डॉ जॉनरोज जयलाल के उन इंटरव्यूज का हवाला दिया गया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि कोरोना में हिंदुओं को ईसाई बनाए जाने की जरूरत है।  डॉ. जयलाल ने Haggai International में दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि हमें सेकुलर इंस्ट्टियुशन में अपनी पैठ बनानी चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार को हिन्दु नेशनलिस्ट सरकार भी कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *