#IPL:भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर रविंद्र अश्विन ने कहा है कि आईपीएल के दौरान उनके सभी घरवालों को कोरोना हो गया था और वो कुछ रातों परेशान होकर सो नहीं पाए थे। जब मेरे परिवार वालें कोरोना से संघर्ष कर रहे थे तो उस समय मैं आईपीएल खेल रहा था। ये बात मुझे बहुत ही परेशान कर रही थी।
आखिरकार आईपीएल के बॉयोबबल में भी कुछ लोगों को कोरोना हुआ और आईपीएल को सस्पेंड करना पड़ा। एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए अश्विन ने कहा कि मेरे परिवार में करीब करीब सभी लोगों को कोरोना हो गया था। मेरे कुछ कजिन की हालत तो बहुत ही खराब हो गई थी और उनमें से कुछ को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि सभी अब रिकवर हो गए हैं। इस दौरान में 8-9 दिनों तक सो नहीं पाया था। ना सोने की वजह से और लगातार खेलने की वजह से मैं बहुत ही तनाव में हो गया था। इस दबाव में लगातार खेलने की वजह से परेशान होकर मैंने बीच में ही आईपीएल छोड़ दिया था। हालांकि मन में ये भी ख्याल आ रहा था कि क्या मैं दोबारा खेल पाउंगा। लेकिन उस वक्त जो जरूरी था मैंने वो किया।