#HealthMinistry: केंद्र सरकार जून महीने में राज्यों को 12 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराने जा रही है। जोकि पिछले चार महीने में उपलब्ध कराई गई डोज़ के बराबर है। केंद्र सरकार ने इसके लिए समय-सारिणी भी राज्यों को भेज दी है। 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेश कार्यक्रम में अभी तक 21 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका हैं।
पिछले कुछ महीनों से वैक्सीन की किल्लत क लेकर आलोचना सह रहे स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जून में सबसे ज्य़ादा वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएंगी। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता मई की तुलना में जून में डेढ़ गुना बढ़ जाएगी। इसी तरह ये जुलाई में बढ़कर दो गुना से भी ज्यादा हो जाएंगी। उनके अनुसार मई में देश में कुल सात करोड़ 94 लाख डोज उपलब्ध कराई गई और जून में 11 करोड़ 96 लाख डोज राज्यों को दी जाएंगी। 31 जुलाई तक 51.6 करोड़ डोज के लक्ष्य के हिसाब से देंखे तो जुलाई महीने में 18 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जाएंगी। इस हिसाब से जहां जून में प्रतिदिन लगभग 40 लाख डोज लगानी होगी, वहीं जुलाई में प्रतिदिन 60 लाख डोज लगानी पड़ेगी।
अधिकारी ने कहा कि जून महीने उपलब्ध होने वाली कुल 11.96 डोज में से 6.10 करोड़ डोज केंद्र सरकार मुफ्त राज्यों को देगी। जोकि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकारों और निजी क्षेत्र को 5.86 करोड़ डोज दी जाएंगी। जिन्हें 18 से 44 साल के लोगों को लगाई जाएगी। हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि इसमें कितनी कोवैक्सीन होंगी और कितनी कोविशील्ड होंगी।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सरकार को बताया है कि वह जून में कोविशील्ड की नौ से 10 करोड़ डोज का उत्पादन कर पाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में सीरम ने बताया कि तमाम चुनौतियों के बावजूद उसके कर्मचारी वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं।