#BabaRamdev: 2 रुपये की दवा की कीमत 2000 रुपये क्यों?

#Ayurveda: आमिर खान के विडियो के बाद अब बाबा रामदेव ने अक्षय कुमार का एक पुराना विडियो शेयर किया है। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार अपने परांपरिक आयुर्वेद के ज्ञान का समर्थन करते नज़र आ रहे हैं। इससे पहले बाबा रामदेव ने आमिर खान का एक विडियो शेयर किया था जिसमें वो दवाइयों की कीमतों में मची के खिलाफ एक कार्यक्रम करते नज़र आ रहे थे। इस कार्यक्रम को अपने सोशल मीडिया से शेयर करने के बाद बाबा रामदेव ने पूछा है कि 2 रूपये की दवा की कीमत 2000 रुपये क्यों है?

योग गुरू बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार आयुर्वेदिक दवाइयों का समर्थन करते हुए दिख रहे हैं। बाबा रामदेव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अक्षय का ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए बाबा रामदेव ने लिखा, ‘आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बने, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीयें, और दुनिया को दिखा देते हैं, कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है।

दरअसल अक्षय का ये वीडियो साल 2017 का है। ये वीडियो उन्होंने उस समय बनाया था जब वो खुद एक आश्रम में कुछ दिन बिताकर लौटे थे। इस वीडियो में अक्षय कुमार ने बताया था कि वो बीते 25 साल से वो आयुर्वेद को फॉलो कर रहे हैं। आयुर्वेद ऐसी संपदा है जो भगवान ने केवल भारत को ही दी है और हम लोग उसकी कद्र नहीं करते हैं। हम अंग्रेजी दवाई की गोलियां खाकर, प्रोटीन शेक पीकर और स्टेरॉइड के इंजेक्शन को को जीना समझ रहे हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि इस वीडियो के जरिए उनका मकसद एलोपैथिक मेडिसिन और ट्रीटमेंट का विरोध करना नहीं है।  लेकिन यही भरोसा प्राचीन दवाओं पर क्यों नहीं है

करीब 2 मिनट के इस वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं कि जब विदेशी लोग हमारे देश की चिकित्सा पद्धति को अपनाते हैं तो हम क्यों नहीं। अक्षय कहते हैं, ‘मैं शर्त लगाने को तैयार हूं कि आपके शरीर में ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका इलाज हमारे ट्रेडिशनल इंडियन मेडिसिन सिस्टम में न हो। आयुर्वेद सिर्फ प्राकृतिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक भी है। हमारे देश में बेस्ट ट्रीटमेंट होने के बावजूद हम विदेश जाते हैं। जबकि विदेशी खुद भारत आकर खुद को ठीक करते हैं।

योग गुरू बाबा रामदेव आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा को लेकर एक मुहिम चला रहे हैं। जिसके तहत वो लोगों को आयुर्वेद और घरेलू तरीकों से स्वास्थ्य होना सिखा रहे हैं। पहले वो सिर्फ योग के जरिए ही ऐसा बताते थे। लेकिन अब वो आयुर्वेदिक दवाओं को भी इन बीमारियों का इलाज बता रहे हैं। साथ ही साथ वो खाने पीने के जरिए भी बीमारियों को ठीक करने का उपाए बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *