#Supriya: टीवी चैनल्स में किसी मुद्दे पर चर्चा से ज्य़ादा लड़ाई होने लगी है। जहां कई पार्टियों या विचारधारा के लोग तर्क की बजाए गालियां और हाथापाई पर उतारू होने लगे हैं। ऐसा ही एक नज़ारा कल देश के प्रमुख चैनल आज तक पर देखने को मिला जहां कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते ने बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा के लिए नाली का कीड़ा शब्द का इस्तेमाल किया। इस दौरान टीवी एंकर अंजना ओम कश्ययप ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। जहां कांग्रेस समर्थक बहस इसपर नाली का कीड़ा हैशटैग को चला रहे हैं। वहीं डॉ. संबित पात्रा के समर्थन में गाली वाली मैडम नाम से हैशटैग चल रहा है।
हालांकि पिछले कुछ सालों में टीवी पर होने वाली बहस का स्तर बहुत ही नीचे गिर गया है। जेडीयू के एक प्रवक्ता राजीव त्यागी तो टीवी बहस क दौरान ही मौत हो गई थी। हालांकि अब राजनीति और बहस में ये गिरावट पर भी रूकने की बजाए रोज़ बढ़ रही है। जहां एक ओर एक समूह सुप्रिया श्रीनेत के पक्ष में नए नए मीम बनाकर डॉ.संबित पात्रा को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं। तो दूसरी ओर गाली वाली मैडम हैशटैग में भी कांग्रेस सुप्रिया की गालियों के विडियो भेजे जा रहे हैं। डॉ. पात्रा को लेकर एक मीम में डॉ. पात्रा का चेहरा एक नाले में पड़े कीड़े पर लगा दिया गया है। एक दूसरे मीम में एक फोटो लगी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाड़ू लगा रहे हैं और उसके नीचे लिखा है, एक रेयर फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबित पात्रा को ढूंढते हुए।
दूसरी ओर गाली वाली मैडम में सुप्रिया की अलग अलग बहसों में इस्तेमाल की गई भाषा को दिखाया जा रहा है। इससे पहले भी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया लगातार गाली गलौच वाली भाषा का इस्तेमाल करती रही हैं। सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस ज्वाइंन करने से पहले एक पत्रकार रही हैं और उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। जिसमें वो हार गई थी।