#Badrinath: पिछले 4 दिनों से क्यों बंद पड़ा है ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग?

#Landslideupdate: ऋषिकेश बदरीनाथ राज मार्ग 58 पिछले 4 दिन से सम्राट होटल के पास बंद पड़ा है श्रीनगर nh पिछले 4 दिन से खोलने का प्रयास कर रहा है लेकिंग 100 मीटर सडक़ धसने और पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से काम नही हो पा रहा है, बताया जा रहा है कि आज साय तक मार्ग खुल सकता है।जरूरी सामान की हुई कमी लोगो को कई किलोमीटर पैदल और लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।

ऋषिकेश बद्रीनाथ राट्रीय राजमार्ग नरकोटा में पहाड़ी टूटने से बन्द पड़ा हुआ है। यहां पर हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा अलकनन्दा नदी में समा गया है। जबकि पहाड़ी भी लगातार टूट रही है। ऐसे में हाईवे नहीं खुल पा रहा है। हाईवे के दोनों छोरो पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में दो दिनों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप्प पड़ी हुई है। अभी भी हाईवे खुलने के कोई आसार नहीं हैं।

दरअसल इन दिनों बद्रीनाथ हाईवे पर चारधाम परियोजना के तहत कार्य चल रहा है। दो दिन पहले बारिश होने के कारण बद्रीनाथ हाईवे नरकोटा में बंद हो गया था। यहां पर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। जबकि हाईवे का निचला हिस्सा अलकनंदा नदी में समा रहा है। दो दिनों से हाईवे को खोलने का कार्य जारी है। लेकिन पहाड़ी के लगातार टूटने से हाईवे नहीं खुल पा रहा है।

हाईवे के दोनों छोरो पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। लॉकडाउन के चलते हाईवे किनारे स्थित सभी होटल और ढाबे बंद पड़े हुए हैं। जिस कारण हाईवे पर फंसे लोगों जो खाने पीने की दिक्कतें भी हो रही हैं। 2 दिनों से रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी नहीं हो पाई है। ऐसे में परेशानियां बढ़ गयी हैं। मरीजों को चिकित्सालय ले जाने में भी दिक्क़तें हो रही हैं। पिछले लगभग ढाई दिनों से बंद इस राजमार्ग पर दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार के लिए भी खाने और पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *