#DalitMarriage: अलीगढ़ में टप्पल के नूरपुर गांव में दलित हिंदू परिवारों के पलायन का मामला गरमा गया है। पहले तो दलित हिंदुओं बेटियों की शादी मुस्लिम युवकों ने नहीं होने दी उसके बाद अब AIMIM ओवैसी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सैयद नाजिम अली ने धमकी दी है कि वो गांव में हिंदुओं की बारात नहीं चढ़ने देंगे। बिना हमारी मंजूरी के अगर ये बारात चढ़ाएंगे तो हम ये नहीं होने देंगे। चाहे जितना ईंट, पत्थर या गोली लेकर आ जाएं। हम नहीं करने देंगे।
दरअसल नूरपुर में 26 मई को एक दलित घर में दो बेटियों की शादी थी। दोनों की बारात एक साथ जा रही थी। आरोप है कि बारात लाते वक्त बीच में मस्जिद थी। वहां मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने बारात चढ़ाने पर आपत्ति जताते हुए बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बारातियों से कहा कि अगर बारात ले जाना है तो मस्जिद के सामने से दुल्हे को घोड़ी से उतरकर पैदल जाना होगा। इस पर बारात वापस लौट गई। इसके बाद से नूरपुर के 150 हिंदू परिवारों ने अपने घर बेचकर पलायन का ऐलान कर दिया। इन लोगों ने अपने अपने घरों के सामने ‘मकान बिकाऊ है’ का बोर्ड लगा दिया था। ये फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो गांव में पुलिस और BJP नेताओं ने उन्हें इसी गांव में रोकने की कोशिश शुरू कर दी।
इससे नाराज़ AIMIM नेता नाजिम ने BJP पर पर आरोप लगाया कि वो हिंदूगर्दी करने की कोशिश कर रहे हैं।
इससे पहले अलीगढ़ की पूर्व मेयर ने भी गांव में भरी पंचायत में आकर कहा कि अगर आगे से हिंदू परिवार की बारात रोकी गई तो मस्जिद में नमाज बंद करवा देंगे। शकुंतला ने कहा था कि अगर किसी को हिम्मत है तो अब बारात रोककर दिखाएं। हम ईंट से ईंट बजा देंगे। इसके बाद वो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहेंगे। ये पाकिस्तान नहीं है, हिंदुस्तान है। यहां मोदी-योगी की सरकार है। गांव में पीड़ित परिवार और हिंदुओं से मिलने के लिए संघ से जुड़े नेता भी पहुंचे थे। नूरपुर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ता देख पुलिस फोर्स लगा दी गई है। किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए प्रशासन लगातार मॉनिटर कर रहा है।