#Vaccination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वैक्सीन की बर्बादी पर समीक्षा की है। देश के अलग अलग हिस्सों से वैक्सीन बर्बादी की रिपोर्ट्स के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के उपाए में तकनीक के इस्तेमाल पर जानकारी हासिल की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न् मंत्रालयों के बीच वैक्सीन को लेकर बेहतर समन्वय के लिए सभी को एक साथ बिठाकर वैक्सीन उपलब्धता और विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक की थी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने वैक्सीनेशन का रोड़मैप प्रधानमंत्री के सामने पेश किया। बैठक में फिलहाल देश में कितनी वैक्सीन राज्यों के पास उपलब्ध है और कितने आने वाले दिनों में राज्यों के पास पहुंच जाएंगी। इसकी जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी गई।
प्रधानमंत्री मोदी को विभिन्न् वैक्सीन कंपनियों के वैक्सीन उत्पादन को बढ़ाने के उपाए के बारे में भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि सरकार वैक्सीन उत्पादन कंपनियों की मदद कर रही है। चाहे वो रॉ मैटिरियल की उपलब्धता का मामला हो या फिर उनको वित्तीय मदद दिलाना हो। सरकार वैक्सीन कंपनियों की पूरी मदद कर रही है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाई गई वैक्सीन के बारे में जानकारी भी ली।
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिका दौरे के बाद अमेरिका ने भारत को रॉ मीटिरियल सप्लाई में लगी बंदिशों को हटा लिया है। इसपर फैसले पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सीरम इंस्ट्टियूट के अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री जयशंकर के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का धन्यवाद दिया। इसके बाद विदेश मंत्री ने लिखा कि भारत सरकार वैक्सीन सप्लाई को हासिल करने में लगी हुई है।