#Vaccination: विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी..

#VaccinationCertificate: केंद्र सरकार ने विदेश जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन मामले में बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने विदेश जाने वालों के लिए वैक्सीनेशन के अंतर को कम कर दिया है। नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइंस (SOP) के मुताबिक विदेश में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स 28 दिन के बाद कोवीशील्ड की दूसरी डोज ले पाएंगे।। इससे पहले दूसरी वैक्सीन के लिए 84 दिन का अंतर था। ऐसे में विदेश जाने में वैक्सीन सर्टिफिकेट जल्द ही मिल जाएगा। देश में रहने वाले लोगों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा।

केंद्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक, विदेश यात्रा के लिए सिर्फ कोवीशील्ड वैक्सीन वालों को ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिलेगा। चूंकि कोवैक्सीन को अभी डब्लूएचओ ने मान्यता नहीं दी है। इसलिए बहुत सारे देश अभी कोवैक्सीन को मान्यता नहीं दे रहे हैं।  लिहाजा अभी सिर्फ कोवीशील्ड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ही मिल रहा है।

सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक वैक्सीन सर्टिफिकेट में पासपोर्ट नंबर का जिक्र होगा। हालांकि ये सुविधा 18 साल से ऊपर के उन लोगों के लिए है, जो 31 अगस्त तक विदेश यात्रा जाना चाहते हैं। विदेश यात्रा करने वालों को लेकर जल्द ही ये विशेष व्यवस्था CoWIN प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो जाएगी।

दरअसल बहुत सारे खिलाड़ी भी विदेश जा रहे हैं, बहुत छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश जाना है। साथ ही जिन व्यक्तियों को विदेशों में नौकरी करनी होती है। उनको विदेश यात्रा के दौरान वैक्सीन सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसके लिए निर्देश दे दिया है। इसके लिए प्रत्येक जिले में कोवीशील्ड की दूसरी डोज देने के लिए एक अधिकारी नियुक्त करें। ये अधिकारी यह जांच करेंगे कि क्या पहली खुराक की तारीख के बाद 28 दिनों की अवधि समाप्त हो गई है। साथ ही ये अधिकारी दस्तावेजों के आधार पर संबंधित लोगों की यात्रा के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी लेंगे।

उधर भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को जुलाई से सितंबर के बीच वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। भारत बायोटेक इसके लिए WHO में अप्लाई कर चुकी है। अगर सितंबर तक कोवैक्सिन को डब्लूएचओ की मंजूरी मिल जाती है तो जिन लोगों ने कोवैक्सिन लगवाई है, उनका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट विदेश यात्राओं में इस्तेमाल होने लगेगा, यानि ये लोग विदेश यात्रा कर पाएंगे। कंपनी ने बताया कि 60 देशों में कोवैक्सिन के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल्स की प्रक्रिया चल रही है। इनमें कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और ब्राजील भी शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक कोवैक्सिन को अब तक 13 देशों में मंजूरी मिल चुकी है। दरअसल ज्यादातर देश बिना वैक्सीनेशन अपने यहां आने नहीं दे रहे हैं। लिहाजा जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है वो बिना RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के साथ यात्रा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *