#Vaccination: केंद्र सरकार ने प्राइवेट अस्पताल में दी जाने वाली वैक्सीन की कीमतें फिक्सड कर दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन अस्पतालों में कोवीशील्ड सबसे कीमत पर मिलेगी। इसकी कीमत 780 रुपए तय हुई है। सबसे महंगी कोवैक्सिन है, जो 1410 रुपए में आम लोगों को मिलेगी। जबकि रूस की स्पुतनिक V की कीमत 1145 रुपए तय हुई है।
इन तय कीमतों से ज्य़ादा रेट पर अगर कोई अस्पताल वैक्सीन लगाता है तो इसकी निगरानी के लिए केंद्र सरकार स्टेट बॉडी मिलकर निगरानी करेगी। ज्यादा कीमत वसूलने पर प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वैक्सीन लगाने के लिए एक अस्पताल 150 रुपए सर्विस चार्ज से ज्यादा चार्ज नहीं करेंगे। राज्य सरकारों को इसकी निगरानी करनी है।
केंद्र सरकार ने वैक्सीन प्रोडक्शन कंपनियों की कीमतों के बाद इसमें 5% GST के अलावा 150 रुपए सर्विस चार्ज भी जोड़ लिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कोवीशील्ड की कीमत 780 रुपए है। इसमें 600 रुपए वैक्सीन की कीमत, 30 रुपए GST और 150 रुपए सर्विस चार्ज भी शामिल है। कोवैक्सिन के 1410 रुपए में 1200 रुपए वैक्सीन की कीमत, 60 रुपए GST और 150 रुपए सर्विस चार्ज है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V मे 948 रुपए वैक्सीन का रेट, 47 रुपए GST और 150 रुपए सर्विस चार्ज होगा।
राज्यों को मुफ्त वैक्सीन का इंतज़ाम
राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने के ऐलान के तुरंत बाद ही केंद्र सरकार ने वैक्सीन का एक बड़ा ऑर्डर दे दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को 44 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर कंपनियों को दिया है। इसमें 25 करोड़ कोवीशील्ड और 19 करोड़ कोवैक्सिन शामिल हैं। सरकार ने कंपनियों को ऑर्डर की 30% रकम भी एडवांस में दे दी है।