#WorldTestCup: न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन को रेस्ट देकर खेला दांव?

#CricketTeam: न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया है। विलियमसन की कोहनी में चोट के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर बिठाया है। ताकि टेस्ट वर्ल्ड वो खेल सकें।

इंग्लैंड के खिलाफ अब दूसरे टेस्ट में विलियमसन की जगह टॉम लाथम को टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि प्लेइंग इलेवन में विलियमसन की जगह विल यंग खलेंगे। हालांकि बाईं कोहनी में चोट के चलते विलियमसन के खेलने पर पहले से ही संशय बना हुआ था।

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि पिछले कुछ समय से विलियमसन कोहनी की चोट से परेशान थे। उन्होंने कहा, ‘केन को लेकर फैसला आसान नहीं था लेकिन यही सही फैसला है।’ उन्होंने कहा, ‘यह फैसला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखकर लिया गया है। हमें यकीन है कि वह 18 जून से होने वाले मैच तक केन फिट हो जाएंगे।’

दरअसल पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड के कप्तान केन का बल्ला खामोश रहा था। इग्लैंड की टीम के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच सीरीज में उन्होंने पहली व दूसरी पारी में क्रमशः 13 और 1 रन बनाए थे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

वहीं, अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 10 कल (गुरुवार) से एजबेस्टन में शुरू होगा। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड और भारतीय टीम के बीच 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में केन उस मैच में पूरा 100 परसेंट दे सकें इसके लिए कोच ने फिलहाल उन्हें रेस्ट दिया है। ताकि तबतक वो बिलकुल ठीक हो पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *