#MonsoonInMumbai: हर साल की तरह ही इस बार भी मुंबई में पहली बारिश में ही बीएमसी के दावों की पोल खुल गई है। मुंबई में मॉनसून के शुरू होते ही मुंबई में जगह जगह बारिश की वजह से पानी जमा होने की ख़बरें आने लगी है। यहां एक दिन पहले ही मॉनसून आ गया है। दरअसल मुंबई समुद्र के किनारे बसा है। अक्सर बारिश के दौरान समुद्र में भी ऊंची लहरे उठने लगती है। इससे जो इलाके निचले हैं, वहां बारिश का पानी समुद्र में जाने की बजाए सड़कों पर जमा हो जाता है। साथ ही नालों और सीवर सिस्टम में भी समुद्र का पानी से घुस जाता है। ऐसे में पानी खड़ा हो जाता है।
मुंबई एक बार फिर पानी पानी हो गई है। मॉनसून की पहली बारिश में ही मुंबई का बुरा हाल हो गया है। सबसे बुरा हाल सायन का है, यहां सायन रेलवे स्टेशन पर तालाब बन गया है। यहां ट्रैक पर भी काफी पानी जमा हो गया है। यहां सड़कों पर भी भारी पानी भर गया है। चेंबूर में भी जगह जगह पानी भरा हुआ दिखा है। कोलाबा और सांताक्रूज इलाके में भी पानी भरा हुआ है। बारिश के कारण मेट्रो ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हो गया है।
आज सुबह से ही मुंबई में बारिश मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी। कई जगह नालों से समुद्र का पानी वापस बैक मार रहा था। दरअसल समुद्र् में हाईटाइड की स्थिति है। ऐसे में जो निचले इलाके हैं, वहां बारिश के साथ साथ समुद्र का पानी भी नालों में बैक मार रहा है। इससे बहुत सारी जगह सीवर सिस्टम फेल हो गया है और उल्टा नालों से पानी शहर में घुस रहा है।
मुंबई में अगले 48 घंटों में ज़ोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जबतक हाईटाइड की स्थिति रहेगी तब तक मुंबई में बारिश के साथ साथ समुद्र का पानी निचले इलाकों में भरा रहेगा।