#RapeInKisanAndolan: “किसान नेताओं ने युवती के साथ चलती ट्रेन में ही कर डाला था दुष्कर्म”

#FarmersProtest: पश्चिम बंगाल से किसान आंदोलन में भाग लेने आई 25 वर्षीय युवती के यौन शोषण की नीयत किसान नेताओं में पहले से ही थी, पुलिस के मुताबिक किसान नेताओं ने युवती के दिल्ली आने का इंतज़ार भी नहीं किया और सबसे पहले उसके साथ ट्रेन में ही बालात्कार कर डाला। बहादुरगढ़ पुलिस की एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) के मुताबिक युवती से पहले ट्रेन में बलात्कार किया, फिर आंदोलन स्थल पर टैंट में दुष्‍कर्म किया गया। युवती बार बार दुष्कर्म के लिए तैयार हो जाए इसके लिए दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया।

ये भी पढ़ें..

#TikriRape: क्या सामूहिक बलात्कार की वजह से हुई युवती की मौत ? – TheEkhabar.com

SIT ने आरोपी किसान नेता अनिल मलिक को पूछताछ के लिए अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ के बाद ही SIT ने खुलासा किया है कि आरोपित किसान नेता अनिल मलिक और अनूप चानौत ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था। तीसरे आरोपित अंकुर ने मौके का फायदा उठाकर उससे छेड़छाड़ की थी, जबकि चौथे आरोपित जगदीश बराड़ ने युवती को मुंह बंद रखने के लिए धमकाया था।

DSP पवन कुमार ने बताया कि आरोपित अनिल ने सबसे पहले ट्रेन में और फिर टीकरी बार्डर पर किसान सोशल आर्मी के तंबू में उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान अनिल ने मोबाइल में युवती की अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई, ताकि बाद में इस क्लिप के जरिए बलात्कार जारी रख सके। इसी वीडियो क्लिप के जरिये अनूप चानौत ने भी पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

डीएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपित अंकुर सांगवान ने भी मौके का फायदा उठाते हुए पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की थी। जब ये मामला जगदीश बराड़ के सामने आया तो उसने युवती को चुप रहने के लिए कहा। पुलिस बाकी आरोपिताओं की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डीएसपी ने बताया कि दुष्कर्म की बात खुलने और पुलिस में मामला आने के बाद वो किसान आंदोलन से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे भिवानी के भीम स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया। अनिल शुरू से ही किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ है। वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के भी करीबी रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *