हरेन्द्र नेगी
पहाड़ी गिरने का लाइब बीडियों ,
रूद्रप्रयाग के नरकोटा गाॅव में घरों में घूसा पानी।
राष्टृ्रीय राजमार्ग 58 सम्राट होटल के पास बंद ।
कई लिंग मोटर मार्ग बंद
नदी नालों का जलस्तर बढ़ा बारिश से जनजीवन अस्त -व्यस्त।
मौसम विभाग द्धारा चार दिन तक पहाड़ेां में मूसलाधार बारिश को देखते हुए कई जनपदेंा को हाई अर्लड किया गया है। तो जिला प्रशासन को सर्तक रहने के लिए कहा गया है। देर रात की बारिश से खेड़ाखाल केे पास पहाड़ी से दरकरने का लाइब बीडियों सामने आया हैं जिस समय यह देर रात भारी बारिश के कारण रूद्रप्रयाग के कई हिस्सों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया जिसके कारण नरकोटा गाॅव में कई घरों में पहाड़ी का मलवा बारिश का पानी धूस गया जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गयी । जन हानि का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन लेागों में दहशत बनी हुई है। अगर हम राष्टृीय राजमार्ग ऋषिकेश बद्रीनाथ की करें तो राजमार्ग कई स्थानों पर बदं पड़ा हुआ है समय पर राजमार्ग नहीं खुलता हैं तो आवश्यक वस्तुओं की कमी हो जायेगी।
वहीं मूसलाधार बारिश के कारण नालों ने नदीयेां का रूप धारण कर दिया है। नदी नाले उफान पर है। कई मोटर मार्ग पहाड़ी से मलवा आने के कारण बंद हो जिससे याता यात प्रभावित हो गया हैं। खाॅकरा खेड़ाखाल खिर्सू मोटर मार्ग पर खेड़ाखाल के पास कई पहाड़ी से मलवा आने के बाद सडंक मार्ग बंद हो गया है।