#Monsoon: पंख लगाकर आ रहा है मॉनसून

#Barish: इस साल देश में मॉनसून की रफ्तार काफी तेज़ है, जहां मुंबई में वो दो दिन पहले पहुंचा तो मध्यप्रदेश में वो अनुमान से सात दिन आगे रहा। उधर बंगाल की खाड़ी में उत्तर पश्चिम में भी कम दबाव बन रहा है। इससे ओडिशा और गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों में तेज बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ कई राज्यों में बारिश की संभावना जारी की है।

मौसम विभाग की माने तो ओडिशा, पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, मराठवाड़ा और विदर्भ, तमिलनाडु, रायलसीमा, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक व दक्षिण गुजरात में ख़ासी बारिश होगी।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में यह बंगाल और झारखंड के सभी इलाकों तक पहुंच जाएगा। जबकि मॉनसून दक्षिण गुजरात के कुछ और इलाकों, महाराष्ट्र के बचे हुए इलाकों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और दक्षिण गुजरात भी पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के गुजरात के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाकी बचे इलाकों, पूरे बंगाल और झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में अगले दो दिनों में पहुंचने की संभावना हैं।

मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून 7 दिन पहले ही मध्यप्रदेश में पहुंच गया। जबलपुर और शहडोल में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग, भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी. के. साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *