#TeamIndia: टेस्ट विश्व कप के पहले दिन ही क्रिकेट प्रेमियों को निराशा का सामना करना पड़ा जब बारिश की वजह से खेल शुरू हो नहीं हो पाया। इंग्लैंड के साउथम्पटन में होने जा रहे इस महामुकाबले में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। पहले बारिश हो रही थी, फिर बारिश रूक भी गई थी। लेकिन मैदान गीला हो गया था। इसकी वजह से भी ना तो टॉस हो पाया और ना ही खिलाड़ी मैदान पर उतर पाए। हालांकि आईसीसी ने पहले ही इन कंडीशन को ध्यान में रखकर एक दिन एक्सट्रा रखा था।
मैच नहीं शुरू होने की वजह से क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा आईसीसी पर फूट पड़ा। लोगों को आईसीसी को इंग्लैंड जैसी जगह पर मैच कराने के लिए काफी बुरा भला कहा। चुंकि इंग्लैंड में अक्सर मौसम बड़ा ही बारिश वाला रहता है। लिहाजा सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर कई सवाल खड़े किए।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही महामुकाबले के लिए पूरी दुनिया में क्रिकेट प्रेमी बड़ी ही उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे थे। ये अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट है और इसको जीतने वाली टीम इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लेगी।
न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है। दूसरी ओर फाइनल मैच से पहले भारत को यहां खेलने को नहीं मिला है। कोहली के बांकुरें इस मैच में इंग्लैंड में अपने पुराने अनुभव के साथ उतरेगी। भारत ने डब्ल्यूटीसी मैच में न्यूजीलैंड के साथ पिछले साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज खेली थी जहां उसे 0-2 से पराजय का सामना करना पड़ा था।