#JammuKashmir: कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया जारी है। रविवार को सुरक्षाबलों (Security Forces) ने लश्कर के कमांडर (let Commander) मुदसिर पंडित (Mudsir Pandit) को भी मार गिराया। इसके साथ दो और आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षा बल लंबे समय से आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चला रहे हैं और उन्होंने अलग अलग आतंकी संगठनों के लगभग सभी कमांडरों को मार गिराया है।
रविवार को भी सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। जिला बारामूला के सोपोर इलाके में रविवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में शीर्ष आतंकी मुदसिर पंडित भी शामिल है।
आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुदसिर पंडित के मारे जाने से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को काफी झटका लगा है। पंडित तीन पुलिसकर्मियों, दो काउंसलरों और दो नागरिकों की हत्या में शामिल था। इसी खतरनाक आतंकी मुदसिर ने सोपोर हुई काउंसरों की बैठक के दौरान हमला कर दो काउंसरों और एक पुलिस कर्मी की हत्या की थी। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।
मुठभेड़ बारामूला के सोपोर के गुंड ब्राठ इलाके में हुई। देर रात सुरक्षाबलों को इलाके में तीन आतंकियों की मौजूदगी का पता चला। पुलिस के पास यह पक्की जानकारी थी कि इलाके में छिपे तीन आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी मुदसिर पंडित भी शामिल है। एसओजी, सेना और सीआरपीएफ ने मिलकर इस ऑपरेशन के लिए मोर्चा संभाल लिया। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया।
ये तीनों आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई शुरू करने से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु आतंकियों ने इसका जवाब गोलियों से दिया। तड़के एक से दो बजे के भीतर तीनों आतंकियों को एक के बाद एक मार गिराया गया। आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास तलाशी अभियान चलाया। तीनों शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद इस बात की पुष्टि की गई कि मारे गए आतंकियों में मुदसिर शामिल है या नहीं।